पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: थाना क्षेत्र के एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद संतावना देने पहुंची पूर्व विधायक शंकर सिंह की पत्नी सह जिप सदस्य सुनिता सिंह स्वयं पीडितों की पीडा देखकर फफक-फफककर रो पडीं। इससे उपस्थित सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए। यह बता दें कि ग्वालपाडा गांव के गिरधारी यादव 35 वर्ष गुरूवार को अपने खेत से मोहनपुर रूपौली के रास्ते अपने घर ग्वालपाडा आ रहे थे, तभी एक अनिंयत्रित ट्रेक्टर ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया था। वहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।
उनकी मौत से पूरा परिवार चित्कार कर उठा है, वे अकेले कमानेवाले थे तथा उन्हीं पर पूरे परिवार का पेट भरता था। उनके शव के गांव आने की खबर के बाद मौके पर पूर्व विधायक शंकर सिंह की पत्नी सह पूर्व जिप अध्यक्ष सह जिप सदस्य सुनीता देवी संतावना देने पहुंचीं। किसान के शव के साथ चित्कार कर रहे उनकी पत्नी डेजी देवी सभी स्वजनों को देखते ही, सुनीता देवी भी फफक-फफककर रो पडीं। उन्होंने संतावना देते हुए कहा कि जीवन-मौत भगवान के हाथ में होता है, अब तो उनकी याद एवं बच्चों का मुंह देखकर ही जिंदगी बीतानी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनसे जो भी बन पडेगा, वह जरूर करेंगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह पीडित परिवार को आपदा के तहत पांच लाख रूपये मुआवजा देने कीं मांग की है।