पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मोहनपुर थाना क्षेत्र के फेकनबासा गांव के वार्ड नंबर एक में चल रहे आंगनबाडी केंद्र संख्या 50 में बुधवार को सहायिका को बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए सेविका से पोषाहार की सामग्री मांगना मंहगा पड गया तथा सेविका ने पति के साथ मिलकर जमकर सहायिका की धुनाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई है। इस संबंध में पीडित सहायिका ने थाना में सेविका एवं उसके पति के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जूटी हुई है। इधर सहायिका अपना इलाज करवा रही है। पीडित सहायिका रीना देवी पति मोहन साह, जो मोहनपुर बाजार के ही हैं, ने बताया कि वह मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक की सहायिका है। उनका आंगनबाडी केंद्र फेकन बासा में चलता है। वह सुबह नियत समय पर आंगनबाडी केंद्र पहुंची, सेविका लगभग सवा नौ बजे पहुंची। उसने सेविका बब्बी देवी से खाना बनाने के लिए पूर्व की तरह सामग्री मांगी, चूंकि सेविका कभी भी खाना बनाने नहीं देती है, इसलिए उससे चिढी रहती है, बावजूद अपनी ड्यूटी पूरा करने के उद्देश्य से उसने पोषाहार की सामग्री मांगी, सेविका उसे नहीं दी, कहा कि खाना नहीं बनेगा। फिर उसने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए रजिष्टर मांगी, तब रजिष्टर भी नहीं दी तथा उससे झगडने लगी, वह परहेज कर गई। समय पूरा होने पर वह जब घर जाने लगी, तभी उसके साथ सेविका बब्बी देवी ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उसका पति विनोद गुप्ता भी उसके साथ मारपीट करने लगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने किसी प्रकार उसकी जान बचाई, वह मधुमेह से पीडित है। उसने बताया कि इस केंद्र पर पूर्व में भी पोषाहार एवं बच्चों को खाना को लेकर ग्रामीणों से हमेशा झडप होती रहती है। यहां आजतक कभी भी खाना नहीं बना है, और कभी भी धात्री, गर्भवती या कमजोर बच्चों के बीच पोषाहार का वितरण नहीं किया गया है। बच्चे भूख से बिलबिला उठते हैं, इसके लिए अभिभावकों से बात-बोली उसे सुननी पडती है, क्योंकि वह बच्चों को बुलाकर लाती है। इधर ग्रामीणों ने बताया यह केंद्र सेविका के लिए दुधारू गाय हो गई है, आजतक कभी भी लाभुकों को पोषाहार देने की बात तो दूर, बच्चों को एक दाना तक नसीब नहीं होता है। आज उनके सामने सेविका बब्बी देवी ने सहायिका रीना देवी की धुनाई कर दी। वेलोग हमेशा शीकायत करते हैं, परंतु हमेशा ही जांच के नाम पर लीपापोती कर दी जाती है। उन्होंने डीएम से इसकी जांच की मांग की है। इधर सेविका तथा सेविका के मोबाइल से संपर्क करने पर, संपर्क नहीं हो पाया। वही इस सम्बन्ध में मोहनपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की सहायिका द्वारा आवेदन दिया गया है, इलाज कराने को कहा गया है, जांच चल रही है।
Tiny URL for this post: