सहरसा, अजय कुमार: जिले में जमीन विवाद का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शनिवार को सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित कर मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। वही भू माफिया अंचल कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से जाली कागजात बनाकर लोगों की जमीन कब्जाया जा रहा है। इस संबंध में बटराहा निवासी अरुण कुमार ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर भू माफिया द्वारा कब्जा किए गए जमीन को खाली करवाने की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अंचल कार्यालय कहरा के मिलीभगत से जाली कागज बनाकर भू माफिया मीर टोला निवासी ओम दास एवं रामचंद्र दास द्वारा रंगदारी के आधार पर जमीन को कब्जा कर लिया गया है। जिसमें अंचल कार्यालय कर्मियों की भी संलिप्तता है।
उन्होंने कहा की एक अवैध दान पत्र पर बिना दाखिल खारिज के एक ही डीड के विरुद्ध अनेक जमाबंदी नंबर 351, 262, 262 /351, 352/ 262 तौजी नंबर 3681 कहरा मौजा सहरसा रसीद कटाकर लोगो के जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध मे जिला राजस्व कार्यालय द्वारा रसीद और जमाबंदी गलत पाए जाने के कारण अंचलाधिकारी को रजिस्टर 2 में रद्द कर दोषी कर्मचारी पर प्रपत्र क निर्धारित करने का आदेश दिया गया था लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा रद्द करने के बजाए एक नया जमाबंदी बनाकर रसीद निर्गत किया जा रहा है। उन्होंने जाली कागजात के आधार पर किए गए जमीन कब्जा को खाली करवाने का आदेश उचित पदाधिकारी को देने साथ ही अंचल कार्यालय में संलिप्त पदाधिकारी या कर्मचारी पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
Tiny URL for this post: