सहरसा, अजय कुमार: जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की शासी निकाय की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु वितीय वर्ष 23-24 का बजट को उप आवंटन की स्वीकृति के संबंध में तथा जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय की चहारदीवारी निर्माण की स्वीकृति के साथ साथ एफआरएचएस संस्था को सरकारी स्वास्थ्य संसाधन में परिवार नियोजन कार्य करने हेतु अनुबंध विस्तार पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एसीएमओ, सदर अस्पताल सीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम सहित अन्य उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: