पूर्णिया: सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से वृद्धजन/विधवा को तीन हजार मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने ने की मांग किया। विधायक ने आज सदन में ध्यान आकर्षण की माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश के सभी जिलों के 72 हजार से अधिक प्राथमिक, मध्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल में सेप्टिक टैंक की व्यवस्था करने तथा जहाँ पहले से सेप्टिक टैंक है उसकी सफाई सुनिश्चित करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग की।
विधायक ने आज सदन में निवेदन की माध्यम से पूर्णिया जिला अंतर्गत पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के PWD रोड डॉ० इंदु बाला सिंह के घर से बक्सा घाट मुसहरी टोला होते हुए DAV पथ तक सड़क का जीर्णोद्धार कर नाला सहित सड़क निर्माण कराने का निवेदन दिया। विधायक ने आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड में फरियानी चौक ठाढ़ा मुसहरी पथ शिव मंदिर से नया टोला तक पथ निर्माण कराने की मांग की। विधायक ने 18 मार्च को आँधी, अतिवृष्टि से किसानो के हजारो हेक्टेयर में लगे फसल को पहुंचे क्षति के मद्देनजर सरकार द्वारा फसल क्षति का मूल्यांकन कर मुआवजा की घोषणा करने हेतु सभा की कार्रवाई स्थगित कर विशेष चर्चा कराने का याचिका दिया।