पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) :शहर के विवेकानन्द कॉलोनी निवासी पवन दास के घर में विगत दिनों लगी आग से हुई क्षति का विधायक विजय खेमका ने जायजा लिया। विष्णु टेंट के मालिक उमेश दास ने अग्निकाण्ड से टेंट हॉउस में हुई भारी क्षति की चर्चा विधायक के समक्ष की।
विधायक ने आग से हुई भारी क्षति पर दुःख व्यक्त किया तथा सरकारी सहायता हेतु अंचलाधिकारी से बातें भी की। इस मौके पर मनोहर दा, सत्यदेव कुमार तथा भाजपा अध्यक्ष राजेश चौरसिया भी उपस्थित थे।