जे.पी. मिश्रा, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्ण अरण्य की धरती पूर्णिया में उद्यान विभाग लगातार हरियाली लाने का काम कर रही है । इसी कड़ी में इमारती वृक्षों के अलावे फलदार वृक्ष लगाने पर उद्यान विभाग जोड़ दे रही है । उद्यान विभाग के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सह कृषि विशेषज्ञ सुनील कुमार झा ने बताया कि जून के महीने में आम और लीची लगाने का सबसे बेहतर समय है ।
अगर इस समय आम और लीची लगाया जाए तो किसानों को काफी फायदा होता है । इस बाबत उन्होंने कहा कि आम और लीची के लिए गड्ढे की खुदाई कर लेनी चाहिए और जुलाई महीने में पौधा लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि गड्ढा 1 गुना 1 गुना 1 आकार का होना चाहिए । जिसमें प्रति पेड़ सडे गोबर की खाद 40 केजी, अंडी की खली 2 केजी, सिंगल सुपर फास्फेट 1kg, पोटाश ढाई सौ ग्राम एवं 10 ग्राम थाइमेट मिट्टी में मिला कर गड्ढे को भर दे ।
साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को वर्षा आरंभ होते ही जुलाई महीने में पौधा लगा देना चाहिए और गर्मी रहने तक सप्ताह में 1 बार सिंचाई करना चाहिए। इस बाबत उन्होंने बताया कि किसानों को इसके लिए अनुदान भी दिया जा रहा है । उन्होंने तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि मिट्टी का पीएच मान आम और लीची के लिए 7 होना चाहिए और 7 से अधिक पीएच मान मिट्टी का होने पर आमला, अमरुद और बेल जैसे फलदार वृक्ष लगाएं ।