सुपौल, सुनील कुमार: बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर फोन पर पल पल की जानकारी लेते छातापुर के विधायक नीरज बबलू घटना की सूचना पर मर्माहत हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी का सबसे मनहूस दिन आज है, जिसे मैं अपने जान से भी अधिक प्यार करता था उसी ने आज हमें सदा के लिए छोड़ दिया। रविवार को सदर बाजार स्थित विनय भूषण सिंह के आवास पर बातचीत करते उन्होंने कहा कि उनके पांच भाईयों में सुशांत सबसे छोटा था। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है। सुशांत सिंह राजपूत का जाना बेहद हृदय विदारक है। आज हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार और कोसी के सपूत सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन पर गहरा आघात पहुंचा है। जिंदगी में सफलता की बुलंदियों पर आकर यूं चला जाना, बेहद हृदयविदारक और असहनीय है। उनकी मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उसने बहुत स्ट्रहगल कर खुद के दम पर फिल्मर इंडस्ट्रीा में ये मुकाम बनाया था और वे युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत थे। छिछोरे, एमएस धोनी, केदारनाथ, कायपोचे जैसी फिल्मोंए से देश के लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल थे। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्म जगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है। मौके पर राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह, मणि भूषण सिंह आदि मौजूद थे।