किशन भारद्वाज/किशनगंज : आज दिनांक :-21.06.2024 को गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला मैडम, जिला वित्त सह लॉजिस्टिक सलाहकार नवाज शरीफ एवं 𝐑𝐁𝐒𝐊 𝐃𝐈𝐂 मैनेजर पंकज जी ने रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ में चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व अभियान सह परिवार नियोजन दिवस सहित 𝐍𝐂𝐃 कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर महिला चिकित्सक डॉ मोनिका प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक कुमार अविनाश, FRU लेखपाल भैरव झा, हेड क्लर्क जय नारायण गोस्वामी, परिवार नियोजन परामर्शी क्याम अनवर, एवं ए ग्रेड रंजना कुमारी, रोजी कुमारी सहित अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: