पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्वाचित होने पर पूर्व सांसद उदय सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह ने बधाई दी है। उन्होनें कहा कि पूर्णिया की जनता परिवर्तन के पक्ष में अपना फैसला दिया है। यहां के लोग अपने आप को पिछले दस वर्षो से सांसद विहिन महसूस कर रहे थे।
पूर्णिया की आवाज राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई नहीं पड़ रही थी। यहां की सभी मूलभूत समस्याएं जस की तस रह गई।उदय सिंह ने नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव से अपने किये गये सभी वायदे को पूरा करने और गिरती हुई विधि व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने को कहा है।