पूर्णिया: पिछले 24 जून की रात भर बिजली कटौती के विरुद्ध गुस्साए हुए आम विद्युत् उपभोक्ताओं के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह अपने सार्थको के साथ 25 जून को विद्युत कार्यालय पहुंचकर विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी पूर्णिया प्रमंडल को मांग पत्र देते हुए कसबा शहरी क्षेत्रों में कम से कम 22 घंटे नियमित बिजली संचालन सुनिश्चित करने के साथ पुर्णिया पावर ग्रीड से कसबा तक आने वाली बिजली संचालन तार एवं कसबा पावर सब स्टेशन में सभी बिजली संचालन यंत्र को बदलते हुए नवीकरण एक सप्ताह तक पूर्ण नहीं करने पर 2 जुलाई से चरणबद्ध जन आन्दोलन करने का अल्टिमेटम दिया था। मांग पत्र की प्रति विभाग के साथ बिहार सरकार तक बमबम साह द्वारा भेजी गई थी। जिस पर पुर्णिया विद्युत प्रशासन ने सख्ती से अमल करते हुए उक्त मांगो पर ठोस कार्रवाई शुरू करने की आवश्यकता दिखाते हुए इस दिशा में सक्रिय पहल कर रहे बमबम साह के साथ विद्युत प्रशासन द्वारा सहायक विद्युत अभियंता सियाराम कुमार एवं विद्युत कनीय अभियंता शशी शेखर आजाद के साथ संयुत बैठक आयोजित करते हुए विभाग द्वारा उक्त मांगो को पूर्ति करने की दिशा में ठोस कार्रवाई शुरू होने का आश्वासन दिया गया।
जिसमे सहायक अभियंता ने विभाग से उक्त दिशा में मांगे गए स्टिमिट को दिखाते हुए कहा है कि अब कसबा का बिजली 22 घंटे सुनिश्चित करने के साथ कसबा सब स्टेशन मॉडल सब स्टेशन में परिवर्तित हो जायेगा। चुकी ऐसे यंत्र आप लोगो की मांग पर लगने जा रही हैं। जिसमे यदि किसी भी तरह का एकाएक फोल्ड होती हैं तो सब स्टेशन चार घंटे तक शहरी क्षेत्रों में बिजली अपने बल बूते बिजली देगी। इतना समय में सभी तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त भी बिना बिजली बाधित किए ही किए जा सकेंगे। इसके लिए सभी तकनीकी यंत्रों को लगाने में करीबन एक माह का समय लग जायेगा। तत्काल कसबा शहरी क्षेत्रों में बिजली नियमित रूप से संचालित हो इस दिशा में जितने भी छोटी छोटी संचालन यंत्र है उसे आज से ही पावर सब स्टेशन में बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस लिए विभाग को तकनीकी सुधार करने के लिए आप सभी का 2 जुलाई का आंदोलन को तत्काल स्थगित करने का अनुरोध किया गया। जिस पर बमबम साह ने अपने सार्थको के साथ आए हुए पदाधिकारी से कहा कि विभाग का काम एक माह में पूर्ण हो और तत्काल कसबा शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली संचालन शुरू रहती है तो तत्काल 2 जुलाई का आंदोलन को स्थगित किया जाएगा। जिस पर उक्त दोनों पदाधिकारी ने पुन: आश्वस्त करते हुए कहा कि तकनीकी सुधार का कार्य चलती रहेगी लेकीन कसबा का बिजली संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विभाग इस दिशा में सक्रिय होकर काम करने के लिए कटिबद्ध हैं। इस बात पर सहमत होते हुए बमबम साह सहित उपस्थित समर्थको ने 2 जुलाई का आंदोलन तत्काल स्थगित करने की घोषणा कीए। बमबम साह के साथ सुमित सोनार, रॉकी मांझी, अमित कुमार, चंदन महतो, मुखिया मो अनवर इत्यादि शमिल थे। ( फोटो)
Purnia news
Tiny URL for this post: