- वर्ष 2021 के मई माह में ही सडक बन जानी थी, इस सडक निर्माण में 95 लाख 41 हजार 455 रूपये की लागत से 1.25 किलोमीटर सडक बननी थी
- इस सडक के निर्माण में देरी को लेकर बांकी गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता शमशेर सिंह ने जिला लोक शिकायत निवारण में इसके खिलाफ दी थी अर्जी
- 2 एवं 17 जनवरी को सुनवाई के बाद 7 फरवरी को सुनवाई के दौरान ठीकेदार ने आश्वाशन दिया था कि वह दो माह के अंदर कार्य प्रारंभ कर देगा, परंतु आज दो माह से ज्यादा हो गए, कार्य शुरू नहीं हो पाया
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के भिखना मोड से महादलित टोले को जोडनेवाली सडक का निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंदर नहीं किये जाने से यहां के लोगों में काफी क्षोभ व्याप्त है। इसको लेकर बांकी गांव के शमशेर सिंह ने लोक शिकायत निवारण पूर्णिया में इसको लेकर शिकायत दर्ज करायी है। लोक शिकायत निवारण में ठीकेदार द्वारा दो माह के अंदर सडक निर्माण की बात कही गई, बावजूद समय सीमा खत्म होने के बाद भी सडक का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। यह बता दें कि भिखना पंचायत में भिखना मोड से मुशहरी टोला को जोडने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग, धमदाहा के द्वारा सडक का निर्माण कराया जाना था। इसके लिए विभाग ने ठीकेदार शिब्बु सिंह को नियुक्त किया था। इस सडक को वर्ष 2021 के मई माह में ही बन जानी थी, इसमें 95 लाख 41 हजार 455 रूपये की लागत लगनी थी। इसकी लंबाई 1.25 किलोमीटर है। इस सडक का निर्माण निर्धारित समय से जरूर शुरू हुआ, परंतु कुछ जगहों पर पुलिया, मिटी भराई आदि के बाद काम को पूरी तरह से रोक दिया गया, जो आजतक रूका हुआ है। इसको लेकर भिखना पंचायत के बांकी गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता शमशेर सिंह ने 15 दिसंबर 2022 को जिला लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें 2 एवं 17 जनवरी को सुनवाई के बाद 7 फरवरी को फैसला आया था, जिसमें ठीकेदार शिब्बु सिंह ने लिखित दिया था कि वह अगले दो माह में कार्य शुरू करके इसे जल्द खत्म कर देंगे। परंतु दूर्भाग्य है कि निर्धारित दो माह का समय 7 अप्रील को ही बीत गया, परंतु आजतक इसओर कदम नहीं उठाया गया है, जिससे महादलितों में काफी रोष व्याप्त है।

कहते हैं संवेदक शिब्बू सिंह-
वह सडक निर्माण करवा रहे थे, तभी जीएसटी विभाग ने उसके एकाउंट को जीएसटी को लेकर सस्पेंड कर दिया है। इसको लेकर उनके द्वारा पटना हाईकॉर्ट में अपील की गई, हाईकॉर्ट ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख को इस मामले में चार माह के अंदर निर्णय लेने का आदेश दिया है, परंतु आजतक अभियंता प्रमुख इसओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे वे काफी परेशानी में हैं। आश्चर्य है अभियंता प्रमुख हाईकॉर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। उन्होंने अभियंता प्रमुख से मांग की कि उनकी समस्या का समाधान जल्द कर दें, ताकि वे सडक का निर्माण कर सकें। वही इस सम्बन्ध में जेई रवि कुमार का कहना है भिखना मोड से मुशहरी तक सडक निर्माण इस माह में शुरू हो सकता है, इसके लिए विभाग तैयारियां कर रहा है तथा हाईकॉर्ट के आदेश के भी पालन का प्रयास किया जा रहा है।

