पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कुमार सिंह: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई 2023 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के कार्यक्रमानुसार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया सुजीत कुमार सिंह के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया धीरज कुमार भास्कर की अध्यक्षता में मनी रिकवरी से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु आज 11 अप्रैल 2023 को जिला नीलाम पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी बैंकों के सक्षम बैंक प्रबंधक के साथ बैठक आहुत की गयी। बैठक में सभी बैंक अधिकारीयों ने अपने-अपने स्तर से अधिकाधिक मनी रिकवरी मामलों के निष्पादन कराने हेतु सहमति दिया। सभी बैंक अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से उक्त लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगवायें एवं माईकिंग करावें, ताकि अधिकाधिक बकायेदारों को सूचना मिल सके एवं अधिकाधिक मामलों का निष्पादन हो सके।
बैंक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि बकायेदारों से सम्पर्क स्थापित कर प्री-सिंटिंग व प्री काउन्सेलिंग करें ताकि निष्पादन के बिन्दु पर विचार विमर्श किया जा सके। इसके पूर्व दिनांक 05 अप्रैल 2023 को कार्यपालक विद्युत अभियंता पूर्णियाँ, प्रभारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्णियाँ एवं भारत संचार निगम लि० पूर्णियों के अधिकारीयों के साथ आवश्यक बैठक आहुत की गयीं थी। मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु भी 06 अप्रैल 2023 को बीमा कम्पनी के अधिकारियों एवं दावाकर्ता के अधिवक्ताओं के साथ आवश्यक बैठक आहुत की गयी थी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया कि उक्त लोक अदालत में दावा बाद के निष्पादन में सहयोग प्रदान करें। ताकि 13 मई 2023 के लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु पक्ष कार जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय, जो कि व्यवहार न्यायालय पूर्णिया परिसर में अवस्थित है, से संपर्क कर सकते हैं।
Tiny URL for this post: