महोत्सव आमंत्रण पत्रिका सहित पोस्टर, परिण्डा अभियान, महोत्सव लोगो आदि का हुआ विमोचन
राजस्थान: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक को लेकर थार नगरी बाड़मेर में भव्य व दिव्य महोत्सव मनाने की कड़ी में गुरूवार को जैन न्याति नोहरे में आमंत्रण पत्रिका आदि का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। विमोचन कार्यक्रम जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष व महोत्सव संयोजक प्रकाशचन्द वडेरा, उपाध्यक्ष बाबुलाल मालू, महामंत्री पारसमल छाजेड़, श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी मांगीलाल संखलेचा व गौतमचन्द सिंघवीं तथा महोत्सव समिति के सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। महोत्सव का आगाज 01 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 03 अप्रैल को समापन होगा। अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक को हर्ष और उल्लास के साथ विराट व भव्य बनाने को लेकर गुरूवार को आमंत्रण पत्रिका, बैनर, लोगो सहित अलग-अलग कार्यक्रमों के बैनर आदि का विमोचन कार्यक्रम आयेजित हुआ। कार्यक्रम का आगाज परमात्मा श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्जलन से हुआ। कार्यक्रम में जैन प्रीमियर लीग के संयोजक गौतम बोथरा ने क्रिकेट प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी समाज बन्धुओं से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में त्रि-दिवसीय महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका, महोत्सव लोगो, कार्यक्रम बैनर, जैन प्रीमियर लीग के बैनर, परिण्डा अभियान एवं जैन मैराथन के बैनर का विमोचन सकल जैन समाज की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। महोत्सव संयोजक प्रकाशचन्द वडेरा ने कहा कि त्रि-दिवसीय कार्यक्रमों में समाज के सभी बन्धु, माताएं-बहिनें एवं युवासाथी बढ़-चढ़कर भाग लें। और महावीर के संदेशों को जीवन में आत्मसात करते हुए जन-जन तक पहुंचाना समय की सबसे बड़ी मांग है। वडेरा ने कहा कि हम सब मिलकर महोत्सव को भव्य बनायें और अनुशासन व संगठन का परिचय दें। वडेरा ने कहा कि भगवान महावीर के 2622वें जन्म कल्याणक पर आयोजित त्रि-दिवसीय महोत्सव ऐतिहासिक एवं भव्य होगा।
महोत्सव समिति के सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कार्यक्रमों में संगठन व अनुशासन का आह्वान करते हुए कहा कि त्रि-दिवसीय महोत्सव में हम सब समाज के प्रति अपना दायित्व और जिम्मेदारी समझते हुए अपनी भागीदारी निभाएं और हर कार्यक्रम में संगठन के साथ-साथ अनुशासन का परिचय दें। ताकि इस महोत्सव के माध्यम से जन-जन तक भगवान महावीर के त्रि-काल प्रासंगिक सिद्धान्तों व उपदेशों को पहुंचाया जा सके। त्रि-दिवसीय कार्यक्रमों में भागीदारी कर सफल व सार्थक बनाने में लगे सभी कार्यकर्ता बधाई व धन्यवाद के पात्र है।
- त्रि-दिवसीय महोत्सव का आगाज 01 अप्रैल से, भव्य व विशाल शोभायात्रा 03 अप्रैल को
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा व सहमंत्री जगदीशचन्द बोथरा ने बताया कि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जैन श्रीसंघ के साथ-साथ महोत्सव समिति पिछले कई दिनों से कार्यक्रमों को लेकर बैठकों के साथ-साथ धरातल पर कार्य को करने में लगी है। महोत्सव में बहुत ही ज्ञानवर्द्धक, धार्मिक, सांस्कृतिक , रोचक व रोमांच को जगाने वाले कार्यक्रमों को रखा गया है। जिस कड़ी में 01 अप्रैल को त्रि-दिवसीय महोत्सव का साधु-साध्वी भगवन्तों के मांगलिक प्रवचन से आगाज होगा। जिसके बाद आगामी दिनों में करीब दो दर्जन कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महोत्सव में 03 अप्रैल को जैन न्याति नोहरे से भव्य एवं विराट शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसमें जैन समाज के हजारों लोग शामिल होंगें। भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक अर्थात् महावीर जयंती पर त्रि-दिवसीय महोत्सव 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक भव्यता के साथ आयोजित होगा। जिसमें साधु-साध्वी भगवन्तों के मंगल प्रवचन, जीवदया के कार्यक्रम, भव्य व विराट शोभायात्रा, परिण्डा अभियान, जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता, जैन मैराथन, जैन ज्ञान प्रश्नोतरी, क्विज प्रतियोगिता सहित जैन धर्म से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगें। कार्यक्रम के अन्त में जैन श्रीसंघ के महामंत्री पारसमल छाजेड़ ने सभी समाज बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश बोहरा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं व मण्डलों के पदाधिकारी-कार्यकर्ता, माताएं-बहिनें एवं युवासाथी उपस्थित रहे।
