सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा पंचायत में निजी जमीन पर कचरा निस्तारण प्रबंधन केंद्र बनाए जाने को लेकर पीड़ित भू स्वामी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए आवेदन में तरियामा पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी सिबल शर्मा ने कहा कि सोमवार को जिस भूमि पर कचरा निस्तारण प्रबंधन केंद्र बनाया जा रहा है। वह जमीन उसकी है और वह जमीन विगत 24 वर्ष से केवाला से प्राप्त है। जिसका दाखिल खारिज भी उसके नाम से हो चुका और 10 साल से वह मालगुजारी देता आ रहा है।
उसके पास उक्त जमीन के अलावे वासडीह के लिए अब दुसरा जमीन नहीं बचा है।जबकि पंचायत में निर्मित बाढ़ आश्रय स्थल से सटे करीब 1 बीघा जमीन खाली पड़ा हुआ है। उसने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि उसकी जमीन पर बनाए जा रहे पंचायत कचरा निस्तारण प्रबंधन केंद्र से मुक्त किया जाए और बाढ़ आश्रय स्थल के समीप खाली पड़े सरकारी भूमि पर कचरा निस्तारण प्रबंधन केंद्र बनाया जाए । इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन की जांच पड़ताल कर उचित निर्णय लिया जाएगा।