अक्षय कुमार सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : रुपौली में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के अकबरपुर ओपी अंतर्गत भिट्ठा गाँव में छोटू कुमार पिता सुधीर मंडल का बथान से लौटने के क्रम में गाँव के पास ही गला रेतने का प्रयास किया गया।
इस घटना के बाद छोटू ने घायल अवस्था में घर पहुंच कर परिजनों को घटना के बारे में बताया और वहीँ बेहोश हो गया। परिजनों ने आनन फानन में उसे चौसा अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है वहीँ परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन पुलिस को नहीं मिला है।