पूर्णिया: पूर्णिया के जलालगढ़ थाना के गिर्द्धा गांव में रात करीब 2:00 बजे घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी गई। घायल अलीमुद्दीन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। अलीमुद्दीन के भाई ने कहा कि शादी विवाह के मामले को लेकर पहले से कुछ विवाद था। जिस कारण रात में 2:00 बजे घर में घुसकर अफरोज और उसके परिजनों ने गोली और बम चलाया। इस दौरान अलीमुद्दीन के पैर में गोली मार दी। इसकी सूचना उसने जलालगढ़ थाना को दी। लेकिन पुलिस 8 घंटे बाद पहुंची। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Tiny URL for this post: