पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के स्थानीय शहीद सूर्यनारायण शेर चौक पर बुधवार की देर रात चोरों ने दुकान के पीछे का दरबाजा तोडकर नगदी समेत एलसीडी की चोरी कर ली। इस मामले में पीडित द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जूटी हुई है। घटना के बारे में पीडित दुकानदार सुमन कुमार ने बताया कि उनकी दुकान चौक पर है। बीती रात वे अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह जब दुकान पहूंचे तब देखा कि उसकी दुकान का पिछला दरबाजा टूटा पडा हुआ है तथा गल्ला में रखे दो हजार रूपये एवं दुकान में लगी एलसीडी भी चोरों ने चुरा ली है।
उन्होंने इस संबंध में एक आवेदन थाना में देकर चोरों का पता लगाने की मांग की है। यह बता दें कि प्रायः इस चौक पर दुकानदार चोरों के निशाने पर रहते हैं। यहां कईबार कई दुकानों में चोरियां हो गई हैं, जिससे दुकानदार काफी परेशान हैं। यहां नशा करनेवाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं तथा उनके द्वारा चोरी का अंजाम दिया जाता रहा है। मुखिया शांति देवी ने पंचायत में हो रही चोरी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, प्रशासन से चौकसी बढाने की मांग की है।