पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : एसबीआई की शाखा तेलडीहा में कार्यरत बैंक मित्रा महिला के निधन से जीविका कर्मियों सहित बैंक कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है, वहीं उनके बच्चे चित्कार कर उठे हैं । सभी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
इस संबंध में जीविकाकर्मी शिवशंकर मोदी ने बताया कि टीकापटी बाजार की शालिनी देवी 30 वर्ष एसबीआई के तेलडीहा शाखा में बैंक मित्रा के रूप में कार्य करती थी । रात को अचानक उन्हें तेज बुखार आया, तत्काल स्वजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया । वहां पर भी स्थिति में सुधार नहीं होते देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया । जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई ।
वह अपने पीछे पति सुबोध गुप्ता, तीन पुत्री एवं एक पुत्र को छोड़ गई हैं । बच्चे मां की याद में रह-रहकर चित्कार कर उठते हैं । इधर शाखा प्रबंधक मोहसीन परासर, फील्ड ऑफिसर जीतेंद्र कुमार, कैशियर विकास कुमार, दिलखुश कुमार सहित सभी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक मित्रा शालिनी देवी एक मिलनसार महिला थी तथा हमेशा ही बैंक के ग्राहकों की मदद करती रहती थीं । भगवान उनकी आत्मा को शांति दें ।