पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : कसबा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित महादलित टोला और यादव टोला कि लगभग 600 लोगों ने एक आवेदन सफाईकर्मी के विरुद्ध जिला पदाधिकारी पूर्णिया को दिया है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि मोहल्ले में लगभग दो बर्षों से न कोई साफ सफाई हुआ और न गीला कचरा के उठाव के लिए डिब्बा ही मिला। महादलित टोला में आजतक झाड़ू मारने तक कोई नहीं आया।
मोहल्ले के लोगों ने अपने पार्षद को इस कोरोना महामारी में इस संबंध में सूचित भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आवेदन में लोगों ने डिब्बा एवं सफाई की मांग करते हुए कहा है कि ठेकेदार एवं कार्यालय के लोगों द्वारा जितने दिनों तक हमलोगों को सुविधा से वंचित रखा, उनके खिलाफ उचित जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाय।साथ ही साथ डोर टू डोर कचरा नहीं उठाने के मामले में इस वार्ड में जितना पैसा दिया गया है,उसकी रीकावरी किया जाय।इतना ही नहीं आवास योजना में भी लाभार्थियों से रुपए खर्च के नाम पर और अधिकारियों को देने में पास करवाने को लेकर भी वसूली की जाती है।चार नंबर के वार्ड सदस्य हसमत अली ने बताया कि लोगों का कथन सही है।डिब्बा एवं सफाई के लिए नगर कार्यपालक को कहते कहते तक गये, फिर भी न तो डिब्बा दिया और न नियमित सफाई हुई।नगर के कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि डिब्बा दिया जायेगा और स्वयं सेवी संस्था के बिल में कटाई की जायेगी।