पूर्णिया: जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजित जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। बैठक में विधायक पूर्णियाँ सदर, निदेशक डीआरडीए,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिलाकृषिपदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी मौसम 2023-24 में जिले का विभिन्न फसलों का आच्छादन का लक्ष्य 131142 हे० संभावित है। कृषि योग्य भूमि एवं आच्छादित रकवा में जो अंतर है उस भूमि का कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से सर्वेक्षण कराकर उक्त भूमि में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती कराने हेतु किसानों को प्रेरित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आगे बताया गया है जिले में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है एवं DAP उर्वरक का रैक आज से आना प्रारंभ हो चुका है। वर्तमान माह में लगभग 8000 मे०टन० DAP उर्वरक प्राप्त होने की संभावना है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंडवार उर्वरक का उप आवंटन आवश्यकता के अनुरूप करने एवं किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक प्राप्त हो सके इसके लिए सतत निगरानी करने का निदेश दिया गया। विधायक पूर्णिया सदर श्री विजय खेमका के द्वारा किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को नैनो यूरिया, नैनो DAP तथा NPK उर्वरक का उपयोग करने हेतु प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया गया।
जिला में उर्वरक की कालाबाजारी के आलोक में अबतक प्राथमिकी- 02, रद्द- 05, निलंबन- 15 एवं 05 प्रतिष्ठानों पर स्पष्टीकरण हुआ है। किसानों को किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना हो तो आप संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक, प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पूर्णियाँ जिला से भी सम्पर्क स्थापित कर सूचना दे सकते है।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि एवं उर्वरक से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दुरभाष संख्या- 06454-296295
प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष-सह- अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पूर्णियाँ सदर- 6207964382
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बनमनखी- 8210928258
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, धमदाहा- 9472161415
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बायसी- 8789149427,
Tiny URL for this post: