सहरसा,अजय कुमार : एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने पूर्व सांसद एवं कोशी के लाल आनंद मोहन के पटना अवस्थित आवास पर शिवहर लोकसभा से लवली आनंद की जीत पर बधाई एवं शुभकामना दिया। दोनों कोशी के लाल के बीच एम्स सहरसा ओवरब्रिज सहित युवाओं के रोजगार हेतु बैजनाथपुर पेपर मिल का जीर्णोद्धार सहित कोशी प्रक्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान हेतु केन्द्र और राज्य सरकार से विशेष पैकेज की मांग पर सहमति बना। इसके लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा भी पूर्व सांसद ने दिया। पूर्व सांसद ने जोर देकर कहा कि सर्वप्रथम शिवहर की जनता के लिए मैं दिन रात एक कर दूंगा। शिवहर का चतुर्दिक विकास मेरा वादा है एवं मातृभूमि सहरसा सहित सम्पूर्ण बिहार का विकास हमलोग का कार्य होगा।इस विशेष भेंट पर पूर्व जिला पार्षद एवं कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के संरक्षक प्रवीण आनंद ने हर्ष जताते हुए कहा कि कोशी प्रक्षेत्र को विशेष पैकेज हेतु पूर्व सांसद बहुत जल्द प्रधानमंत्री गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर यहां के जनसमस्याओं से अवगत कराएंगे आने वाले दिनों में कोशी प्रश्रेत्र का पहचान विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर होगा।
SAHARSA NEWS: डॉ ललित नारायण मिश्र बने राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के नये प्रधानाचार्य
सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पुर्व वित्त पदाधिकारी और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ ललित...