पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : धमदाहा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार पर स्थित कैनरा बैंक के सामने एक व्यक्ति के डिक्की से चोर द्वारा 2.50 लाख रुपये उड़ाने की बात सामने आई है | मामले को लेकर धमदाहा पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है |
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी नरेश कुमार मंडल है, जो मक्का व्यवसायी बताया जाता है | घटना के संबंध में पीड़ित नरेश मंडल ने बताया कि वो मक्का का व्यवसाय करता है, जिसके लेनदेन के लिए वो एसबीआई धमदाहा से 2.50 लाख रुपये निकाल कर डिक्की में रखा | फिर वहां से निकलकर वह मुख्य बाजार पर स्थित कैनरा बैंक के नीचे एक दुकान में चदरा खरीदने के लिए रुका. इस दरम्यान चोर उसके डिक्की के लॉक को खोलकर रुपये लेकर चंपत हो गया | पीड़ित ने धमदाहा थाना में घटना को लेकर लिखित शिकायत किया है | इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन की जा रही है |