सहरसा/अजय कुमार : सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी वार्ड 13 निवासी एसआईएचएफ ओलो रानी कर्मकार ने मंगलवार के दिनदहाड़े आवास में आठ लाख से अधिक के सोने एवं चांदी के जेवरात सहित नगदी राशि चोरी कर लिए जाने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है।एसआईएफएच ओलो रानी कर्मकार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति मंगलवार को सुबह कार्यालय गयी थी।
दिन के 11:30 बजे जब अपने आवास संख्या 18 ए न्यू कॉलोनी वार्ड 13 पहुंची तो घर का ताला खोलकर भीतर प्रवेश की तो देखा कि उनका दोनों अलमीरा खुला हुआ है।वही देखने पर पर पता चला कि कमरे की खिड़की का रॉड एवं जाली तोड़कर कर उस रास्ते चोर प्रवेश कर सोना चांदी के जेवरात एवं नगद राशि लेकर चंपत हो गया है।
उन्होंने कहा कि उनके पति रमन कुमार सहायक प्रशासी पदाधिकारी समाहरणालय में पदस्थापित हैं। जो इलाज के लिए पटना एम्स गए हुए थे। पुत्र भी उनके साथ गया था।उन्होंने कहा कि गले का 15 ग्राम का सोने का चैन, सोने की तीन अंगूठी कुल 17 ग्राम, सोने की चुड़ी दो पीस 40 ग्राम, सोने का पोला दो पीस छह ग्राम, सोने का बाला दो पीस 20 ग्राम, कुल 98 ग्राम सहित चांदी का पायल बिछिया सहित नौ जोड़ा 500 ग्राम एवं विभिन्न कार्यों के लिए रखें नगद 45 हजार रुपया की चोरी कर ली गयी है। उन्होंने चोरी हुई सामग्री की बरामदगी की गुुहार लगाई है।