सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज नगर पंचायत मुख्यालय स्थित पानी टंकी सहित दो दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा शुक्रवार की देर रात लाखों की चोरी करने का एक मामला सामने आया है। एक ही रात तीन जगहों पर ताला तोड़ कर चोरी करने की जानकारी के बाद स्थानीय लोग सहित दुकानदार डरा सहमा हुआ है।चोरी की घटना के बाबत पीडित दुकानदार शाहपुर गांव निवासी संतोष गुप्ता ने आवेदन देकर चोरी गई कैमरा व करीब 16 हजार नगदी कि बरामदगी कि गुहार लगाते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की मांग किया है।
दिए गए आवेदन के अनुसार थाना रोड स्थित एक स्टूडियो का पीछे से किवाड़ का ताला तोड़कर दुकान में रखें करीब 16 हजार रुपये नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपये का सोनी कंपनी का केमरे कि चोरी कर लिया गया।वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी के गोदाम का ताला तोड़कर दो हेल्टी मशीन, पाईप कटर, लोहा कटर, दो प्रेशर मशीन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई।जबकि वहीं बगल में स्थित एक चाय दुकान का भी ताला तोड़ दिया।घटना के बाद आमजनों में दहशत है।घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।