पटना: आज मंगलवार को पटना एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने मेल के माध्यम से पटना समेत देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पटना एयरपोर्ट के निदेशक के मेल पर दोपहर 1:10 पर धमकी भरा मेल आया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मेल मिलते ही तकरीबन 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। हालांकि जाँच में पटना एअरपोर्ट पर कुछ भी नहीं मिला है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एयरपोर्ट सहित तमाम एयरपोटों की सुरक्षा बढ़ा दे गई है।
पटना पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम बम स्क्वॉड की टीम पटना एयरपोर्ट पर पहुंची और चप्पे चप्पे की ली गई तलाशी। तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु या संदेहास्पद वस्तु पटना एयरपोर्ट परिसर में बरामद नहीं हुआ है। डीएसपी सचिवालय ने बताया कि मेल पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस सहित अन्य तमाम जाँच एजेंसियां अपने अपने स्तर से जांच में जुटी, लेकिन कुछ भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिला है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि किसने यह मेल भेजा था। साथ ही उसका मकसद क्या था।
Tiny URL for this post: