किशनगंज शम्भू कुमार रॉय : किशनगंज जिलांतर्गत किशनगंज प्रखंड पिछला पंचायत के वार्ड 15 पतलवा में आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया। पतलवा में तीन दिवसीय अखण्ड संकीर्तन शांतिपूर्ण ढंग से मगंलवार को संपन्न हो गया।
इस मौके पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजे बाजे के साथ नाचते झूमते सैंकड़ों श्रद्धालु पतलवा से निकलकर महानंदा नदी पहुंचकर विधिवत विर्सजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव शक्ति कमिटी पतलवा में अखण्ड हरिनाम संकीर्तन से बिहार एवं बंगाल से आए रासलीला कलाकारों द्वारा अपने कलाकृति का मंचन कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिव शक्ति कमिटी अध्यक्ष सरोगी शर्मा के अलावा कमिटी के दर्जनों लोगों की अहम भूमिका देखी गई।