PURNIA: आज 35 बिहार बटालियन एनसीसी कर्नल मनीष वर्मा के निर्देश पर पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के एनसीसी कैडेट्स द्वारा हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रो शंभूलाल वर्मा, एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम एवं 35 बिहार बटालियन के अधिकारी प्रेम सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सौ से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ‘आओ हर घर तिरंगा फहराएं मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं’ का नारा लगाते हुए विश्विद्यालय और कॉलेज चौक के पास से गुजरते हुए रैली का सफल आयोजन किया। इस अवसर एनसीसी के सीनियर कैडेट्स बंटी, अनमोल, अभिषेक,संजीप हांसदा, रुचि, प्रियांशु राज,प्रिंस,गौरव, आदि कैडेट्स ने रैली की तैयारी को लेकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
Tiny URL for this post: