पूर्णिया : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्णिया की इकाई द्वारा 14 जून को रक्तदान दिवस के अवसर पर एक बड़ा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी के अलावा सभी डॉक्टर तैयारी कर रहे हैं। इस रक्तदान शिविर का आयोजन आई एम ए हॉल पूर्णिया में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए आईएमए के अध्यक्ष सुधांशु कुमार ,सचिव सुभाष कुमार तथा कोषाध्यक्ष विकास कुमार के अलावे संगठन के बहुत सारे डाक्टरों में डाक्टर अंगद कुमार, डाक्टर कुशल कुमार,डाक्टर आलोक कुमार सहित कई डाक्टर जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में शहर के कई सामाजिक संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपनी सहमति जताई है।
आईएमए के अधिकारियों ने आम जनता से एवं जागरूक सामाजिक लोगों से आग्रह किया है कि यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर है। इसमें स्वेच्छा से आकर रक्तदान कर अपनी रक्त वीरता दिखाते हुए समाज के कल्याण में अपना हाथ बटाएं। शहर में बहुत सारी संस्थाओं द्वारा रक्त की जरूरत को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है फिर भी बढ़ती आबादी एवं पूर्णिया शहर में दूर दराज के जिलों से आए लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है और कई बार पूर्ण नहीं हो पाती है।
थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को भी लगातार रक्त की कमी रहती है। समाज के लिए और समाज में रक्त की आवश्यकता से पीड़ित मरीजों के लिए हम सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए और स्वास्थ्य से जुड़े हुए इस रक्त की पूर्ति के लिए एक मिसाल कायम करना चाहिए।