पूर्णिया : लोकतंत्र के इस महापर्व पर श्री कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अपने धर्मपत्नी के साथ जनता चौक के पास महानंदा कॉलोनी स्थित अधीक्षण अभियंता , जल निस्सरण पूर्णिया के कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 55 पर मतदान किया गया। मतदान के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा गया की सभी को आगे बढ़ कर अपने मतों का प्रयोग करना है ।
लोकतंत्र में मतदान ही सबसे बड़ा कर्तव्य है । पुर्णिया जिले के सभी मतदाताओं से जिला पदाधिकारी द्वारा आवाहन किया गया कि सभी लोग आगे आए और अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बने । पुलिस अधीक्षक ,पूर्णिया, श्री उपेन्द्र कुमार वर्मा (भा०पु०से०) महानंदा कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र संख्या 55 पर अपना मत डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया जिले को सभी मतदाताओं को लोभरहित तथा भयमुक्त होकर अपने मतों का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि आम लोगो को भयमुक्त तथा शांतिपूर्वक मतदान करने हेतु पुलिस तथा प्रशासन हर समय हर जगह उपलब्ध है।सिलाई केंद्र मधुबनी पूर्णिया मतदान केंद्र 36 पर उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। पूर्णिया संसदीय निर्वाचन 12 क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्वच्छ,निष्पक्ष, भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। इसी क्रम में विशेष प्रेक्षक बिहार एवं उप विकास आयुक्त पूर्णिया द्वारा आदर्श मतदान केंद्र कला भवन पुर्णिया तथा पिंक बुथ बी बी एम स्कूल पूर्णिया का जायजा लिया गया।
उक्त मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष प्रेक्षक महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। मौके पर डीएसपी मुख्यालय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे। पुर्णिया जिले के सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया के सभी मतदाताओं को इस महापर्व में शामिल होकर अपनी सरकार चुनने के हक का लाभ उठाने हेतु आगे आने का आवाहन किया गया।