पूर्णिया : आज यानी बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रूपौली आएंगे तथा अपनी पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। तेजस्वी मुख्यालय स्थित प्लस्टू विद्यालय प्रांगण में दिन के लगभग 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
यह बता दें कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में रूपौली विधायक बीमा भारती को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। इसी को लेकर प्रशासन हेलीपैड सहित सुरक्षा के व्यापक प्रबंध में जुटा हुआ है। हेलीपैड का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है। मौके पर थानाध्यक्ष मो. अमजद अली सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।