सडक जर्जर रहने से यहां के किसानों को अनाज मंडी में फेजने में हो रही है परेशानी
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोयली सिमडा पूरब पंचायत के कोशकीपुर से सिमडा होते हुए कुरसेला को जोडनेवाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक पर मक्का लदी ट्रेक्टर के पलट जाने से एकओर जहां किसान का मक्का बर्बाद हो गया है, वहीं चालक बाल-बाल बच गया है। इस संबंध में ग्रामीण जैल सिंह ने बताया कि कोशकीपुर से कुरसेला रेलवे स्टेशन पर किसान का मक्का जा रहा था, तभी कोशकीपुर सिमडा के बीच सडक के अंदर से खोल रहने से ट्रेक्टर का चक्का उस ठलाई पर चढते ही दो फीट नीचे धंस गया, जिससे ट्रेक्टर ट्रोली सहित पलट गई। ट्रेक्टर पलटते ही उसपर लदा किसान का मक्का छिटा गया तथा बोरे फट गए। साथ ही ट्रेक्टर को चला रहे चालक बाल-बाल बच गया, यद्यपि उसे मामुली चोटें आयी हैं।
उन्होंने बताया कि इस सडक की मरम्मती के लिए कईबार कहा गया, परंतु अभी तक विभाग सोया हुआ है। खानापूर्ति के लिए कहीं-कहीं ढलाई कर दिया है। सडक के दोनों ओर बाढ के समय में ढलाई से नीचे की मिटी कट जाने से सडक पूरी तरह से जगह-जगह खोखला हो गई है। इसलिए जब-जब इससपर से ट्रेक्टर गुजरती है, तब-तब दुर्घटना का षिकार हो जाती है। मुखिया पवित्री देवी, सरपंच उषा देवी, पंचायत समिति सदस्य निर्मला देवी सहित सभी ने इस सडक की मरम्ममती की मांग की है। वही इस सम्बन्ध में जेई रवि कुमार ने कहा की सडक की ढलैया कराई गई है, हो सकता है और कहीं-कहीं ढलाई टूट गई हो, वे इसकी मरम्मती की दिशा में पहल करेंगे।