पूर्णिया: बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री आरिफ अहसन,अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, स्थापना उप समाहर्ता श्री राजीव रंजन प्रकाश, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं संबंधित चार्ज पदाधिकारी तथा बेल्ट्रॉन पटना से श्री रिषभ सिंह मौजूद थे। जिलास्तर पर प्रशिक्षण के उपरांत फील्ड मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंडों में प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस चरण में प्रत्येक परिवार/व्यक्ति के व्यक्तिगत, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक आंकड़े प्रपत्र और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से एकत्रित किये जायेंगे। गणना प्रपत्र में परिवार से आंकड़े लेकर उस परिवार के प्रधान का हस्ताक्षर प्राप्त करने के उपरांत सभी आंकड़े मोबाईल एप में प्रविष्ट किये जायेंगे। मोबाईल ऐप से यह आंकड़ा स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर पर एकत्रित होगा, जो बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों का प्रसंस्करण और प्रतिवेदन/ग्राफ/विवरणी आदि का निर्माण भी इसी पोर्टल से होगा। गणना प्रपत्र और मोबाईल ऐप पर प्रत्येक परिवार के लिए एक ही क्रमांक होंगे।
गणना के बाद सभी प्रपत्र को स्कैन कर मोबाईल के आंकड़े से टैग कर सॉफ्ट कॉपी में रख लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने प्रथम चरण अंतर्गत जाति आधारित गणना कार्य में सराहनीय कार्य को लेकर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम वर्क में कार्य कर प्रथम चरण अंतर्गत जाति आधारित गणना का कार्य बेहतर तरीके से किया गया है। उसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल तथा डिस्ट्रीक्ट लेवल से प्राप्त अद्यतन दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करें। जिलास्तर पर अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा त्रुटिरहित गणना कार्य सम्पन्न करायें। फिल्ड में कार्य करने वाले प्रगणकों, पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेते रहें।