PURNIA NEWS पूर्णिया के प्रज्ञान सभागार में जिला उद्यान कार्यालय, कृषि विभाग द्वारा मखाना विकास योजना के अंतर्गत ‘मखाना की खेती’ विषय पर एक प्रशिक्षण सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से मखाना उत्पादक शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एवं जिला बागवानी समिति के अध्यक्ष श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि पूर्णिया से अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में मखाना की आपूर्ति की जा रही है, और अब रोमानिया तथा यूरोप में भी इसकी सप्लाई की तैयारी चल रही है।
जिलाधिकारी ने मखाना विकास योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसानों को 75% सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य मखाना उत्पादन में आने वाली चुनौतियों को कम करना और युवाओं को कृषि उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में किसानों ने मखाना की खेती में आने वाली विभिन्न समस्याओं को साझा किया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मखाना उत्पादकों के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे और उन्हें एग्री फीडर से जोड़ा जाएगा, जिससे किसानों को कम खर्च पर बिजली मिलेगी।
सहायक निदेशक उद्यान श्री राहुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया जिले में मखाना के पारंपरिक किट वितरण योजना चलाई गई है, जिसके तहत 250 मखाना किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना में प्रति किट 22,100 रुपये की लागत का 75% यानि 16,575 रुपये की सहायता दी जाएगी।
कार्यक्रम में मखाना की गुणवत्ता बढ़ाने, उत्तम किस्म के बीज का उपयोग करने और इससे किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
Tiny URL for this post: