पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के रानीसति मंदिर परिसर में 1 से 5 जून तक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों के लिए दोनों संगठनों की एक बैठक कप्तानपरा स्थित माँ बी प्लाजा में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू ने की, जबकि बैठक का नेतृत्व जिला मंत्री अंजय मण्डल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष बिनोद लाठ शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू और प्रांत अध्यक्ष बिनोद लाठ ने बताया कि इस शिविर में उत्तर बिहार के 24 जिलों से सदस्य भाग लेंगे। शिविर में युवाओं को निशानेबाजी, तीरंदाजी, नियुद्ध और आपात स्थितियों से निपटने के गुर प्रदान किए जाएंगे।
इस शिविर में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रांत महामंत्री अवनीश भारद्वाज, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री अजय गर्ग और अनुभवी कार्यकर्ता जवाहर झा उपस्थित रहेंगे और युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार साह, डॉक्टर सुबोध जयसवाल, सनातनी सोनू कुमार सिंह, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार और विक्की कुमार आदि सक्रिय सदस्य भी शामिल हुए।