पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ में प्रचार्य डा0 पारस नाथ की अध्यक्षता में सुशांत सिंह राजपूत के मृतक आत्मा की शांती हेतु श्रद्धांजली एवं शोक सभा का आयोजन किया गया।
सुशांत सिंह राजपूत के मृतक आत्मा की शांती हेतु श्रद्धांजली सभा के आयोजन के अवसर पर प्राचार्य डा॰ पारस नाथ ने कहा कि राष्ट्र ने एक प्रतिभा सम्पन्न युवा कलाकार खो दिया है जिसकी भरपाई करना संभव नहीं। सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पूर्णियाँ जिले के बड़हारा प्रखण्ड के मलडीहा गाँव के रहने वाले फिल्म अभिनेता/कलाकार जिनका दिनांक 14 जून 2020 को असामयिक निधन हो गया। सभा में उपस्थित प्राचार्य, सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों ने प्रार्थना की कि ईश्वर सुशांत सिंह राजपूत के आत्मा को शांती एवं उनके परिवार को इस दुःख का सामना करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारीयों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धांजली सभा में उपस्थित होकर मृतक आत्मा की शांती हेतु 2 मिनट का मौन रखा ।