सुपौल, सुनील कुमार : एसपी सुपौल मनोज कुमार ने बड़ी कार्रवाई किया है।जिसमे पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष त्रिवेनिगंज सुधाकर कुमार को गम्भीर आरोप में निलम्बित किया गया है। एसपी मनोज कुमार ने आरोप की गम्भीरता को देखते हुए यह कारवाई की है।
लगाए गए आरोप की जाँच का ज़िम्मा एसडीपीओ त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर को दिया गया है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष पर लगाये गए आरोप को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है साथ ही पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार को त्रिवेनिगंज थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप पदस्थापित किया गया है।मालूम हो कि निलंबित थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पर एक पीड़ित दवा व्यवसायी से रुपये लेने का आरोप लगाया गया था जिसमे पीड़ित व्यवसायी द्वारा एसपी को साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी का फुटेज भी दिया गया जिसमे थाना के वाहन चालक के द्वारा रुपये लेने की तश्वीर कैद हुई थी।