पूर्णिया: पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के फ़टकी चौक पर टेंपो में बैठे 3 महिलाओं से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सबके सामने 5 लाख 15 हजार लेकर रफूचक्कर हो गया। बताते चलें की ताजा मामला बायसी थाना क्षेत्र के फटकी चौक की है। जानकारी देते हुए पीड़ित जीविका दीदी ने बतायी की फातमा जीवका समूह के खाते से 5 लाख 15 हजार की राशि का बायसी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से निकासी कर बैरिया निज निवास जा रही थी।
इसी क्रम में फटकी चौक में यात्री को लेने हेतु टैंपू रुका और इसका लाभ उठाकर एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवक आया और टेम्पू में बैठे तीनों महिलाओं के पास से 5 लाख 15 हजार लेकर फरार हो गया। जबकि महिलाओं का कहना है कि बैंक में पैसे की गिनती करते समय भी दोनों युवक बैंक में उपस्थित थे और उनको सर्विलेंस कर रहे थे। अब मामला बायसी थाना पहुंची हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।