सहरसा, अजय कुमार: पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कोसी महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों तथा मुंबई से आए कलाकारों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया। कोसी महोत्सव में इस वर्ष स्थानीय कलाकारों को बड़ा मंच मिला। दूसरे दिन विद्यालय के बच्चे अपराहन 1:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संजीव कश्यप ने मिथिला वर्णन सहित मैथिली लोकगीत गायन कर समा बांधा। उन्होंने जग में जतय पहिने उगे सुरुज देव, कमला कोशी बलान यौ एहि धरती पर घर मोरे भैया मंडन मिश्र क धाम यौ।साथ ही अन्य मैथिली लोकगीत गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर श्री कश्यप को जिला प्रशासन के पदाधिकारी दिलीप कुमार ध्वज द्वारा कोशी महोत्सव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वही शास्त्रीय गायन नीतू झा, अस्मी, पप्पू पंकज, गजल गायक हरि कुमार, सुगम गायक सोनी कुमारी, सुगम लोक गायक शंकर पासवान, नृत्य गान निशा कुमारी ने प्रस्तुत किया।वही कार्यक्रम के अंत में मुंबई के कलाकार अतुल पंडित एवं शिवांगी पंडित की टीम ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन पटना से आए शैलेश कुमार एवं आनंद कुमार झा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन कर सफल आयोजन में संलग्न कर्मियों को बधाई शुभकामना दी। ज्ञात हो कि रविवार को इस मंच से ही संत लक्ष्मीनाथ महोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसमें लक्ष्मीनाथ गोसाई चित्र प्रदर्शनी कर उनके ऊपर बनी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही साथ संत लक्ष्मीनाथ गोसाई के लिखित भजनों का गायन किया जाएगा।
