सहरसा, अजय कुमार: इस वर्ष दो दिवसीय लक्ष्मीनाथ गोसाई महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ग्रामीणों ने काफी उत्साह पूर्वक कहा कि हम सभी तन मन धन से महोत्सव की तैयारी में अभी से लग जाएंगे। महोत्सव की तिथि अगले रविवार की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।सर्वसम्मति से सभी ने एक स्वर में कहा कि महोत्सव परतीधाम पर ही किया जाए। दो दिवसीय महोत्सव में प्रातः कालीन योग शिविर से आरंभ होकर 48 घंटा तक गोसाई जी का कार्यक्रम गोसाई जी पर चर्चा गोसाई जी के महिमा कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता भी किया जाएगा। जैसे क्वीज प्रतियोगिता गीत संगीत तथा योग का भी प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम मे 10 से15 जिला के लोग शिरकत करेंगे।
बिहार से बाहर राज्य के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से भी भक्तजन शामिल होंगे।नियमित रूप से योग और प्राकृतिक चिकित्सा का भी शिविर लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी मिल सके।नाना प्रकार रोगों के एक साथ योग और प्राकृतिक चिकित्सा के उपचार से निजात मिलता है। बैठक में जयनारायण मिश्र, अरुण मिश्र, डॉक्टर ध्रुव कुमार चौधरी,सच्चिदानंद मिश्र,विशाल खेतान, सुजय सिन्हा,सत्येंद्र मिश्र,मंडल अध्यक्ष अरविंद भगत, राज किशोर सिंह,अमरजीत कुमार सिंह,सोहन मुखिया,पंकज राय,दयानंद राय, महिंदर राम, प्रमोद मुखिया, सुधीर मुखिया, राजू आनंद कात्यायन,उपेंद्र विश्वकर्मा, मनोज मिश्र, विभूति मिश्र, नरेश मिश्र,बाबू साहब पप्पू आदि का साधना स्थल में वर्षों से आयोजित के कार्यक्रम में भरपूर सहयोग मिलता रहा है।उक्त बैठक वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार झा, प्रसून कुमार सिंह, साधना स्थल के व्यवस्थापिका राजनंदनी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
Tiny URL for this post: