सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के खजुराहा गांव में शनिवार अहले सुबह अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग, दो घर सहित रखे सारा सामान सहित जलकर हुआ खाक । आग की लपटें इतनी लम्बी थी की जब तक स्थानीय लोग दोड़ कर पहुंचे तब तक सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अहले सुबह खुजराहा गांव के वार्ड नंबर 9 में अचानक अज्ञात कारणों से दो घर में आग लग गई, देखते देखते आग की लपटें तेज होती गई जिसमें कुल दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। जिसमें प्रीति झा स्व मदन झा उमापति झा स्व जय बललव झा दो घर जल गया।
वहीं घर में रखे चावल दाल अनाज, सिलाई मशीन सोने का गहना कपड़े लता, सहित कई सामान भी जल गया। अब पिडित के सामने अब खाने के भी विकट समस्या उत्पन्न हो गया है। वहीं दोनों पिडित परिवार ने अंचलाधिकारी सोनवर्षा राज को आवेदन देकर मुआवजा का मांग की है। वहीं घटना कि जानकारी मिलते ही अंचला अधिकारी के आदेश पर मौके पर पहुंची राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र कुमार ने भी स्थिति का जायजा लिया। वहीं मौके पर खजुराहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभू सादा, पंचायत समिति प्रतिनिधि, रुतन यादव, अजय झा ,केलू सिंह, अमरेश कुमार सिंह, सहित कई समाज सेवी उपस्थित थे।