सहरसा, अजय कुमार: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के 7 वर्ष बाद भी शराब बेचने एवं सेवन करने वाले लोग अभी बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू किए जाने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा निरंतर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाकर शराब बेचने एवं सेवन करने वाले की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले तीनों जिलों की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की जाती रही थी। लेकिन अब मध्य निषेध ग्रुप सेंटर के स्थापित होने के बाद उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान नियमित रूप से चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को उत्पाद विभाग द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से सघन जांच में दो शराब बेचने वाले तथा 15 शराब का सेवन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व 27 मार्च को गौतम नगर गंगजला में मुकेश कुमार उर्फ बुटका एवं कौशलेंद्र दास के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया जा चुका है। वही 24 मार्च को भी पशुपालन कॉलोनी से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।
Tiny URL for this post: