अररिया (ANG INDIA NEWS) : बिहार के अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी शेख टोला डुमरिया वार्ड संख्या 15 में गढ्ढे में डूबने से दो नाबालिग सगी बहनों की मौत हो गई। घटना की खबर जंगल की आग की तरह पंचायत सहित आसपास के गाँव मे फैल गयी। सूचना मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदलबल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेजा। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मो. सिद्दीकी के घर के पिछवाड़े करीब सौ मीटर की दूरी पर एक गड्ढ़ा बना हुआ था। जहाँ सिद्दीकी की पांच वर्षीया पुत्री निखत व तीन वर्ष की पुत्री सीमा गडढे में डूब गई थी। आसपास ग्रामीण द्वारा गडढे के पानी में एक शव को तैरते हुए देखा गया। ग्रमीणों ने तुरंत बच्ची को निकाला। शव की पहचान छोटी बच्ची सीमा के रूप में किया गया वही जब परिजनों ने दूसरी बच्ची को नही देखा तो ग्रामीणों ने गडढे में काफी खोजबीन की जिसके बाद दूसरी बच्ची निखत की भी लाश मिली। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चियों के पिता बाहर में मजदूरी का काम करते हैं। बताया जाता है कि सिद्दीकी की पुत्रियों में दोनों छोटी थी।