सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर के रिजल्ट में सिमरी बख्तियारपुर स्थित ध्यानम क्लासेस के दो छात्र ने अधिकतम अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। यह छात्र सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खमहोती पंचायत निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र बाबू साहब कुमार ने विज्ञान संकाय में कुल अंक 444 एवं सलखुआ प्रखंड के उटेशरा गांव निवासी हेमंत कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार ने विज्ञान संकाय में ही 409 अंक पाकर अनुमंडल में द्वितीय स्थान पर रहा है।
अनुमंडल में उच्चतम अंक प्राप्त करने की खुशी में कोचिंग सेंटर के प्रबंधक चंदन कुमार एवं रंजन कुमार ने समारोह का आयोजन कर दोनों छात्रों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है। दोनों उत्तीर्ण छात्रों को अनुमंडल पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद लल्लू सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। एवं छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही बसंत कुमार, सुमन कुमार, निकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, सुधांशु कुमार, ब्यूटी कुमारी आदि को भी सम्मानित किया गया।
Tiny URL for this post: