सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा थाना के सोहा बजरंग बली मंदिर के समीप मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर नहर में जा गिरी। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के सूचना पर पीएचसी सोनवर्षाराज से पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उन्हें समुचित ईलाज के लिए ले जाने के प्रयास किया गया।लेकिन दोनों जख्मी इलाज के लिए पीएचसी जाने को तैयार नहीं हुए।
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार खगडिय़ा जिला स्थित बेलदौर थाना क्षेत्र के केंजरी गांव निवासी उदय सम्राट तथा राहुल यादव सहरसा से अपनी सफेद कार नं बीआर 34 टी 5552 से वापस अपने गांव लौट रहे थे।इसी दौरान सोहा स्थित बजरंगबली मंदिर के सामने कार नहर पर बने पुलिया का रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।