सहरसा, अजय कुमार: जिला मुख्यालय स्थित विकास के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा के अध्यक्षता में पंचायत योजनाओ के अधूरे कार्य को अविलंब पुरा करने को लेकर बैठक आहूत की गई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव,राजस्व कर्मचारी, आरओ, आईसीडीएस, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, मुखिया, सरपंच एवं अन्य उपस्थित थे। इस बैठक मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कचरा प्रबंधन यूनिट पंचायत भवन केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण पर प्रखंडवार/पंचायत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा आश्वासन दिया गया कि दिनांक 31.03.2023 तक सभी योजनाओ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
एनओसी अप्राप्त ग्राम पंचायतों में एनओसी प्राप्त करने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को दो दिनों के अन्दर एनओसी निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने सत्तर कटैया एवं कहरा प्रखंड में चल रहे पंचायत बार विकास योजनाओं को अभिलंब धरातल पर कार्य पूर्ण किए जाने की के निर्देश दिए इसके अंतर्गत साला तालाब पोखर एवं जलाशयों का विकास शामिल है, उन्होंने कहा कि जहां जमीन उपलब्ध है, वहां शीघ्रता से काम पूर्ण किया जाए वहीं जहां जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र जमीन उपलब्ध कराते हुए खुशी देने की एनओसी दिए जाने के निर्देश दिए।