सहरसा, अजय कुमार: जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय वेश्म में भू हस्तांतरण से संबंधित भूमि की अधियाचना एवं दाखिल खारिज से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े सभी अंचल के अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं हल्का कर्मचारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा कई महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिला अंतर्गत बनमा इटहरी प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 200 गुना 100 मीटर की भूमि उपलब्ध नहीं है। वहां 30 मीटर गुना 100 मीटर की भूमि उपलब्ध है। उसी प्रकार राजस्व अधिकारी सलखुआ द्वारा बताया गया 30 मीटर 200 मीटर की जमीन उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उपलब्ध जमीन का प्रस्ताव 2 दिनों के अंदर भूमि सुधार उप समाहर्ता सिमरी बख्तियारपुर को सौपे। साथ ही यदि रैयती भूमि भू अर्जन करने की आवश्यकता हो तो उसका भी प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया।
ट्रैवल फूड पार्क के समीक्षा के क्रम में भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि अभिलेख प्राप्त हो चुका है। भूमि सुधार उप समाहर्ता को शीघ्र अभिलेख राजस्व शाखा को भेजने का निर्देश दिया गया। अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के भूमि के लिएअंचलाधिकारी कहरा एवं सत्तर कटैया को निर्देशित किया गया कि शीघ्र भूमि का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। राजकीय पॉलिटेक्निक को पूर्णतया आवासीय बनाने हेतु भूमि की समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी कहरा को भूमि चिन्हित कर अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ दाखिल खारिज वादों के निष्पादन की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज के वादो को ससमय निष्पादन नहीं करने पर अंचलाधिकारी नवहटा,सौर बाजार,पतरघट,सोनबरसा राज, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर एवं कहरा के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले सप्ताह तक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
Tiny URL for this post: