सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क के महखड़ गांव के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक से लूटपाट कर फरार हो गया।घटना के संबंध में पीड़ित सलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारकपुर पंचायत के फेनसाहा गांव निवासी अबदुश सुभान का पुत्र मन्नान आलम ने बताया कि वह सहरसा अपनी बहन के यहां किसी काम से गया हुआ था। शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे अपने घर वापस लौट रहा था।
जैसे ही वह महखड़ के समीप पहुंचा कि एक लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके पैकेट में रखा करीब पांच हजार रुपये एवं रियलमी कंपनी का मोबाइल छिन कर मौके का फायदा उठाकर कर सभी बदमाश फरार हो गया। हालांकि पीड़ित युवक के द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया गया। लेकिन बदमाश उसके पकड़ में नहीं आया।