सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख़्तियारपुर थाना से महज कुछ दूरी से गत शुक्रवार को एक व्यक्ति का अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित नगर परिषद क्षेत्र के मधुवन गांव नवासी अनिरुद्ध यादव के पुत्र संजय कुमार ने बख़्तियारपुर थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी कर लिए जाने का मामला दर्ज करने एवं अपनी बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि गत शुक्रवार की शाम करीब छह बजे एक दुकान पर अपनी बाइक खड़ी कर के मछली मार्केट में मछली खरीद रहा था।मछली खरीद कर वापस आया तो अपना काला रंग का स्पेल्डर बाइक नहीं देखा।इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।