सहरसा, अजय कुमार : पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर एक व्यक्ति का ट्रॉली बैग अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित मधेपुरा जिला अंतर्गत आनंद बिहार वार्ड संख्या दो निवासी बाल किशोर यादव के पुत्र अंकेश कुमार ने रेल अधिकारी को आवेदन देकर घटना से अवगत कराया है दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वाह गत बुधवार को बरौनी से सहरसा जनहित एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था कि इसी दौरान जैसे ही ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची की अज्ञात चोरों ने उसका ट्रॉली बैग चोरी कर ली। इस संबंध में सहरसा रेल इंस्पेक्टर बंदना कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है और न ही पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है।आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।